विदर्भ

संभालकर रखें बिजली बिल भुगतान की रसीद

गुम होने पर अब सेंटर से नहीं मिलेगी दूसरी रसीद

नागपुर/दि.18 – बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पद्धति से किया जा सकता है, जो उपभोक्ता बिजली बिल कलेक्शन सेंटर जाकर बिल का भुगतान (ऑफलाइन) करता है, उसे वहां से बिल भुगतान की रसीद मिलती है. रसीद गुम हो जाने पर सेंटर से दूसरी रसीद दी जाती थी, लेकिन महावितरण ने अब यह सेवा बंद कर दी है. अब किसी को दूसरी रसीद चाहिए तो महावितरण के एप पर जाकर ही दूसरी रसीद प्राप्त की जा सकती है. बिजली बिल भुगतान के लिए शहर में 45 बिल कलेक्शन सेंटर व 14 से ज्यादा ई-वॉलेट सेंटर है. यहां जाकर उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं. बिल भुगतान की रसीद मिलती है. रसीद गुम होने पर यहीं से दूसरी रसीद दी जाती थी. महावितरण ने दो दिन पूर्व एक आदेश जारी कर दूसरी रसीद देने पर पाबंदी लगा दी है. अगर अब किसी की रसीद गुम हुई तो उसे महावितरण के व्यू एंड पे एप पर जाकर अपने बिल की रसीद प्राप्त करनी होगी. यहां से उपभोक्ता अपने बिल की पेमेंट हिस्ट्री भी देख सकता है.

Back to top button