प्रतिनिधि/दि.३०
परतवाडा – अचलपुर नगरपालिका द्बारा जुडवा शहर में केरोसीन द्बारा चलने वाले यंत्र का इस्तेमाल कर रही है. यंत्र छिडकाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका पर्यावरण पर दुष्परिणाम हुआ. कोरोना संक्रमण को लेकर छिडकाव जुडवा शहर में किया जा रहा है. जिसमें आउटडेटेड यंत्र का उपयोग हो रहा है. अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर में संक्रमितों की संक्रमितों की संख्या बढ रही है. वहीं दोनों शहरों को मिलाकर केवल एक ट्रैक्टर पर केरोसीन का यंत्र लगाकर छिडकाव किया जा रहा है. इससे नप कर्मी भी त्रस्त है. नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्बारा कोरोना पर उपाय योजना के लिए लाखों रुपए खर्च किये जा रहे है. कींतु छिडकाव के लिए केरोसीन का इस्तेमाल कर पर्यावरण को बरबाद किया जा रहा है.