-
अध्यक्ष आशिष चौबीसा का प्रतिपादन
खामगांव/दि.14 – पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण आम जनता के साथ बेैंकिंग क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में स्थानीय खामगांव अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक इस मल्टी स्टेट सेड्युल बैंक ने अपने मुनाफे का ग्राफ लगातार बढते हुए रखा है. 2021-22 में रिकॉर्ड 24 करोड का मुनाफा कमाया है. 6 करोड रुपए का शुध्द मुनाफा बैंक ने कमाया. भाग धारक निवेशक, खाताधारक व हितचिंतकों के सहयोग और विश्वास के बल पर बैंक लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ रहा है, ऐसा प्रतिपादन खामगांव अर्बन बैंक के अध्यक्ष आशिष चौबीसा ने व्यक्त किया.
अध्यक्ष चौबीसा ने आगे कहा कि 31 माच्र 2022 को बैंक में कुल 106 करोड का निवेश 574 करोड का कर्ज है. इस वर्ष बैंक ने 1638 करोड रुपए का व्यवसाय किया है. कोरोना के चलते खामगांव बैंक ने इस वर्ष एनपीए न्युनतम रखने में सफलता पायी है. ग्रास एनपीए 4.13 प्रतिशत तथा नेट एनपीए 0.44 प्रतिशत है. बैंक में निवेश 40.56 फीसदी है. इस तरह वर्ष 2021-22 में बैंक ने आर्थिक लेन-देन के साथ कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये है. ग्राहकों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं देने वाले बैंक प्रबंधक को संचालक मंडल का उचित नियोजन कर्मचारियों के अथक प्रयास व ग्राहकों का विश्वास रहने से यह सफलता प्राप्त हुई है, ऐसी प्रतिक्रियाएं भी चौबीसा ने व्यक्त की.