विदर्भ

मोर्शी-वरूड के 7,291 आदिवासियों को खावटी अनुदान वितरित

विधायक देवेेंद्र भूयार के प्रयास रहे सफल

मोर्शी/दि.29 – कोविड की महामारी व लॉकडाउन के चलते आदिवासी परिवारों को रोजगार व मजदूरी मिलना बंद हो गया था. ऐसे में उनके समक्ष उदरनिर्वाह की समस्या आन पडी थी. इस बात के मद्देनजर मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार ने राज्य में आदिवासी समाज बंधुओं के लिए खावटी कर्ज योजना तत्काल शुरू किये जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की थी. जिसे राज्य सरकार द्वारा तत्काल ही मंजूर किया गया. जिसके चलते मोर्शी व वरूड तहसीलों के 7 हजार 291 आदिवासियों के लिए 1 करोड 20 लाख रूपये का खावटी अनुदान उपलब्ध कराया गया.
इसके तहत वरूड तहसील में 4 हजार 335 में से 3 हजार 251 मामलों को मंजूरी देते हुए 65 लाख 2 हजार रूपये का खावटी अनुदान वितरित किया गया. वहीं मोर्शी तहसील में 2 हजार 956 मंजूर मामलों में से 2 हजार 780 मामलों में 55 लाख 60 हजार रूपये का अनुदान वितरित किया गया. इन सभी लाभार्थियों को जल्द ही जिवनावश्यक वस्तुओं की कीट का वितरण किया जायेगा. विधायक देवेेंद्र भूयार द्वारा किये गये सफल प्रयासों के चलते क्षेत्र के आदिवासियों द्वारा उनके प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.

devendra-bhuyar-amravati-mandal

अंबाडा में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम

वहीं सोमवार 29 अक्तूबर को अंबाडा पंचायत समिती सर्कल के गांवों हेतु अंबाडा गांव में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अंबाडा, आष्टगांव, सायवाडा, गणेशपुर, पिंपरी, अर्दमानी व दहसूर गांव के नागरिकों की समस्याओं को जानने व सुनने के लिए विधायक देवेंद्र भूयार ने विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए संबंधित गांवोें के हर एक घर को भेंट दी. साथ ही इस दौरान राशन कार्ड, विद्युत कनेक्शन, जमीन का फेरफार, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, जाति प्रमाणपत्र, अतिक्रमण को नियमानुकूल करते हुए जमीन के पट्टे का वितरण, दिव्यांग प्रमाणपत्र वितरण, वैद्यकीय सहायता हेतु आवेदन, स्वास्थ्य तथा महिला व बालकल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ मिलने हेतु आवेदन जैसे विभिन्न जनहितकारी कार्य किये गये.

Related Articles

Back to top button