विदर्भ

कैफे चालक का अपहरण

लडकी से बात करने पर झगडा

नागपुर/दि.28– एक लडकी से बात करने के मामूली कारण को लेकर 8 आरोपियों की टोली ने चाकू की धाक बताकर यहां एक कैफे चालक को अगवा कर उसे बेदम पीटा. जिसके बाद उपराजधानी में खलबली मची है. लोगों का आरोप है कि गुंडे बदमाशों को पुलिस का जरा भी भय नहीं रह गया है.

फिर्यादी संतोष नरेश जोगेकर का हिंगणा टी पाइंट परिसर में कैफे है. सोमवार दोपहर 3.30 बजे वह अपने कैफे में बैठा था. तब तीन युवक आए जिन्होंने पहले केक मिलेगा क्या, ऐसी पूछताछ की. इतने में चेहरे पर रूमाल बांधे एक युवक आया. उसने संतोष को नाम पूछा. फिर चारों ने संतोष को गालियां बकी. उसे पीटना शुरू किया. युवक ने रूमाल हटाया तो वह हर्षल ब्राम्हणे था. जिसेे संतोष ने पहचान लिया था. हर्षल ने जेब से चाकू निकालकर संतोष को घसीटते हुए कैफे से बाहर लाया और जबरन बाइक पर बिठकार उसे अजनी रेलवे कॉलोनी के मैदान पर ले गये. वहां उसे पूछा गया कि उस लडकी से वह कितनी बार मिला है. हर्षल ने पुन: संतोष से मारपीट की. दो आरोपियों ने बाइक पर बिठाकर संतोष को उसके कैफे लाकर छोड दिया. संतोष जोेगेकर की रिपोर्ट पर राणा प्रतापनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की है.

Back to top button