विदर्भ

बेहोशी की दवा पिलाकर नाबालिग का अपहरण

बेनोडा थाना क्षेत्र की घटना, 2 के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

वरुड/दि.08– कोल्ड्रींक के जरिए बेहोशी की दवा पिलाते हुए एक नाबालिग लडकी का अपहरण किया गया. यह घटना सोमवार 6 मई को बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. जिसमें पीडिता की शिकायत के आधार पर राजेश उर्फ प्रकाश राजा युवनाते (29) तथा सचिन माधव वाढिवे (30) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत के मुताबिक 17 वर्षीय लडकी के विगत अनेक दिनों से प्रकाश युवनाते के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे. इस दौरान प्रकाश ने उक्त नाबालिग लडकी को कई बार प्रेम और विवाह का झांसा दिया. साथ ही 3 मई की शाम जब उक्त लडकी कुएं पर पानी भरने हेतु गई, तो सचिन ने उसे बगल के खेत में बुलाकर पीने के लिए कोल्ड्रींग दिया जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई. पश्चात प्रकाश और सचिन ने उसका अपहरण कर लिया. पश्चात प्रकाश व सचिन के पास से छूटकर वह अपने घर लौटी तथा उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और बेनोडा पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर बेनोडा पुलिस ने प्रकाश व सचिन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button