शेंदुरजनाघाट/दि.23 – शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र में 3 सितंबर को फईमोद्दीन नसीरोद्दीन काजी की हत्या करने की घटना सामने आयी थी. युवक का शव हत्यारों ने तिजारे तालाब में फेंक दिया था. युवक के हत्यारों को स्थनीय ग्रामीण अपराध शाखा व शेंदुरजनाघाट पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए प्रयागराज से हिरासत में लिया.
पुसला बीट के तिजारे तालाब में अज्ञात युवक की लाश पायी जाने की जानकारी पुसला की पुलिस पटेल सारिका डोंगरे का मिलते ही उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. शेंदुरजनाघाट पुलिस स्टेशन के थानेदार देवेंद्र ठाकुर पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर दाखिल हुए. लाश तालाब के बाहर निकाली. लाश की शिनाख्त करने के लिए उसका फोटो वॉट्स एप पर वायरल किया गया. तब उसकी पहचान हुई. मृत फईमोद्दीन नसीरोेद्दीन काजी के गले पर रस्सी के निशान दिखाई दिये है. जिससे उसकी मृत्यु में हत्या का संदेह व्यक्त किया गया था. जिसके बाद शेंदुरजनाघाट पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था और जांच के दरमियान शक के आधार पर अमरावती निवासी नवाज खान नूर खान (32) को पूछताछ के लिए ताबे में लिया था. पूछताछ के दरमियान निष्पन्न हुआ कि फईमोद्दीन नसीरोद्दीन काजी व सद्दाम (प्रयागराज, यूपी) की पुरानी पहचान थी. मृतक फईमोद्दीन यह प्रयागराज, उत्तरप्रदेश आरोपी सद्दाम के घर पर गया था. सद्दाम को शक था कि मृतक फईमोद्दीन ने जादूटोणा किया, जिसकी वजह से सद्दाम के परिवार की तबियत खराब रहती थी. सद्दाम को लडका होने के बाद उसकी तबीयत हर दम खराब रहती थी. जिसका जिम्मेदार मृतक फईमोद्दीन को मानता था. इस शक के कारण सद्दाम ने प्लान करके फईमोद्दीन को मारने की योजना बनाई. सद्दाम व नवाज इन दोनों का संपर्क था. सद्दाम ने उसके साथी के साथ अपनी फोरवीलर गाडी यूपी 70/डीडब्ल्यू 6577 इस गाडी से अमरावती आया. इसके बाद आरोपी नवाज ने मृतक फईमोद्दीन को सद्दाम व उसके सहकारियों के हवाले कर दिया. जिसके बाद सद्दाम व उसके सहकारियों ने अपने गाडी में मृतक फईमोद्दीन का घोटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसे पुसला के पास स्थित तिजारे तालाब में सबूत नष्ट करने के उद्देश्य फेंक दिया. वहां से आरोपी उत्तरप्रदेश भाग निकले. इस मामले में शेंदुरजनाघाट व स्थानीक अपराध शाखा की टीम ने उत्तर प्रदेश से मोहम्मद वसीम मोहम्मद हनीफ (22, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, मोर्शी की उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फरतडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, शेंदुरजनाघाट के थानेदार देवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर, पुलिस उपनिरिक्षक राजेंद्र टेकाडे व स्थानीक अपराध शाखा के अमलदार ने किया.