विदर्भ

बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

अंढेरा/प्रतिनिधि दि.३१ – यहां के एक 52 वर्षीय अल्प भूधारक के खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से 28 अगस्त की सुबह 9 बजे के दौरान मौत हो गई. खेत का मोटरपंप शुरु करने के लिए वे गए तब यह दुर्घटना हुई.
प्रभाकर कडूबा तेजनकर (52) यह मृत किसान का नाम है. अंढेरा शिवार के गट नंबर 413 स्थित स्वयं के खेत में पिछले कई दिनों से वे रहते थे. शनिवार को सुबह हमेशा की तरह वे खेत में गए थे. परिसर में हुई अच्छी बारिश के कारण कुएं को काफी पानी है. साथ ही खेत में दलदल होने से हाथ में आने वाली फसल खराब न हो, इस कारण उन्होंने कुएं का पानी उफसाने के लिए कुएं पर मोटरपंप शुरु करने का प्रयास किया. उस समय उन्हें बिजली का जबर्दस्त करंट लगा. जिसमें उनकी घटनास्थल पर मौत होने की जानकारी उनके रिश्तेदारों ने दी. उनके पश्चात पत्नी, एक बेटा, तीन बेटियां और काफी बडा परिवार है. पुलिस ने पंचनामा कर लाश देउलगांव मही स्थित ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किये गये.

Related Articles

Back to top button