विदर्भ

बीएनएचएस के संचालक बने किशोर रिठे

नागपुर/दि.23– बॉम्बे नेचरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस) के संचालक पद पर वन्यजीव प्रेमी किशोर रिठे की नियुक्ति की गई है. इसके पूर्व भी वर्ष 2004-05 की कालावधि में उन्होंने इस सोसायटी के कार्यकारी मंडल पर कार्य किया था. मार्च 2020 में वे इस संस्था के कार्यकारी मंडल पर दोबारा नियुक्त हुए थे. जुलाई 2022 में उनकी इस संस्था के मानद सचिव पद पर नियुक्ति हुई. इस पद पर चयनित किए गए वह विदर्भ के पहले सदस्य थे.
बॉम्बे नेचरल हिस्ट्री सोसयटी यह देश का निसर्ग अभ्यास करने वाली 140 वर्ष पुरानी संगठना है. किशोर रिठे यह तीन दशक से वन्यजीव क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने राज्य व केंद्र शासन तथा उच्च व सर्वोच्च न्यायालय की अनेक समितियों पर विशेषज्ञ के रुप में काम देखा हैं. इस वर्ष मार्च माह में सस्था के संचालक का पद रिक्त होने से छह माह से वे संस्था के संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अब उनकी संस्था के सीईओ पद पर नियुक्ति हुई है. उनके रुप में बीएनएचएस को एक वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में गहन अभ्यासु और आदिवासियों के उत्थान के लिए काम किया आधिकारी संचालक के रुप में मिला है.

Related Articles

Back to top button