विदर्भ
पुरानी दुश्मनी के चलते युवक पर चाकू हमला

तिवसा/दि.17 – कुछ दिन पहले हुए झगडे में पुलिस में रिपोर्ट देने के पुराने कारणों के चलते विवाद कर एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी करने की घटना पंचवटी चोैक पर घटीत हुई.
स्थानीय 18 वर्षीय युवती के भाई का आरोपी अजय रमेश सावंत के साथ कुछ दिन पहले झगडा हुआ था. जिसकी उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. इन्हीं कारणों के चलते विवाद कर आरोपी अजय ने उसे चाकू से मारकर जख्मी किया तथा उसकी मां ने चप्पल से पीटकर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने मां, बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.