
नागपुर/दि.21– इतिहास संशोधक इंद्रजीत सावंत को फोन पर गालीगलौच करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज व छत्रपति संभाजी महाराज के संदर्भ में आपत्तिजनक वक्तव्य करनेवाले प्रशांत कोरटकर के घर पर गुरुवार तडके कोल्हापुर पुलिस के दल ने छापा मारा. लेकिन अब तक फरार रहनेवाले प्रशांत कोरटकर का अब भी कहीं कोई अतापता नहीं चला. ऐसे में उसकी अन्य स्थानों पर भी तलाश की जा रही है.
बता दें कि, प्रशांत कोरटकर के खिलाफ नागपुर, कोल्हापुर व जालना में अपराधिक मामले दर्ज हुए है. अदालत द्वारा गिरफ्तारीपूर्व जमानत दिए जाने के बावजूद कोरटकर सामने नहीं आया. ऐसे में अब कोरटकर की जमानत के खारिज हो जाने के चलते उसे गिरफ्तार करने हेतु कोल्हापुर पुलिस का एक दल नागपुर पहुंचा. 6 सदस्यीय दल ने बुधवार की आधी रात नागपुर पहुंचकर गुरुवार को तडके बेसा स्थित कोरटकर के घर पर छापा मारा. परंतु इस समय कोरटकर अपने घर पर नहीं मिला. जिसके चलते बेलतरोडी पुलिस की सहायता से प्रशांत कोरटकर की खोजबीन की जा रही है. साथ ही इस काम में साईबर पुलिस स्टेशन की भी मदद ली जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.