
नागपुर/ दि.17 – रेल विभाग ने रेलगाडी क्रमांक 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तिसगढ एक्सप्रेस को मौजूदा कंपोजिशन व स्टॉपेज के साथ हफ्ते में चार दिन से बढाकर रोजाना चलाने का निर्णय लिया है.
निर्णय के अनुसार रेलगाडी का विवरण निम्ना अनुसार है. 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तिसगढ एक्सप्रेस 26 फरवरी 2022 को कोरबा से छुटने वाली रेलगाडी रोजाना चलेगी और 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तिसगढ एक्सप्रेस 28 फरवरी 2022 को अमृतसर से छुटने वाली रेलगाडी रोजाना चलेगी. यात्री इस सुविधा का लाभ उठाए, ऐसा आह्वान मध्यरेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.