![nagpur-airport-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/download-4.jpg?x10455)
नागपुर/ दि.14 – पिछले दो साल से कोरोना महामारी ने किसी भी क्षेत्र को नहीं छोडा. प्रत्येक क्षेत्र को आर्थिक नुकसान सहना पडा. कोरोना का फटका उपराजधानी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विमानतल को भी हुआ है. जिसमें साल 2020-21 साल में विमानतल को 3.19 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर उडानें बंद थी.
इस संदर्भ में आरटीआय कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. जिसमें मिहान इंडिया लि. व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 के दरमियान नागपुर विमानतल पर 944 निजी विमान व हेलिकॉप्टर लैंड हुए जिसमें 48.09 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ तथा साल 2019-2020 में विमानतल को 52.57 का फायदा हुआ. वहीं 2021 से 31 दिसंबर 2021 के दरमियान आर्थिक लाभ 15.97 करोड हुआ था. इसके अलावा सुरक्षा पर कुल 3.42 करोड रुपए खर्च किए गए थे.
साल भर में 53.59 करोड का राजस्व
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के दरमियान लैंडिग चार्ज से 16.96 करोड प्राप्त हुए. इसके अलावा पार्किग शुल्क से 35 करोड यूझर डेवलपमेंट फीस से 29.35 करोड कर्मिशयल चार्ज के ऐवज में 6.93 करोड इस तरह से कुल 53.59 करोड रुपए का राजस्व विमानतल को प्राप्त हुआ था.
2021 में यात्रियों की संख्या
म आगम निर्गमन कुल
जनवरी 78277 80778 159055
फरवरी 72816 78535 151351
मार्च 53441 52358 105779
अप्रैल 32488 29494 61982
मई 13880 13787 27667
जून 34628 36842 71470
जुलाई 49458 54781 104239
अगस्त 65809 68305 134114
सितंबर 65171 70066 135237
अक्तूबर 80690 74388 155078
नवंबर 104866 15141 220007
दिसंबर 113649 115986 229635