विदर्भ
ग्रामीण भागों में कोविड टीकाकरण शुरु
येवदा/12 मार्च – यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 मार्च को कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण का प्रथम चरण सुरु हुआ है. शुरुआत में 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से ज्यादा आयुसीमा वाले, निजी डॉक्टर व कर्मचारी-अधिकारियों को यह टीका दिया गया. पश्चात सामान्य नागरिकों को कोरोना का टीका दिये जाने की जानकारी यहां के डॉक्टरों ने दी.
ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद ही टीका दिया गया. इसके लिये नागरिकों को आधार कार्ड पास में रखना बंधनकारक है.