विदर्भ

सेवाग्राम व सावंगी अस्पताल के कोविड वार्ड सरकारी अस्पताल घोषीत

जिलाधिकारी भीमनवार की जानकारी

वर्धा दी ८ – जिले में कोरोना मरिजों की संख्या काफी बढ रही है़ कोरोना मरिजों पर सेवाग्राम के कस्तुरबा हेल्थ सोसाईटी व सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में ईलाज शुरु है़ अस्पताल के कोवीड वार्ड में मरिजों को प्रतिदिन 700 रुपए शुल्क निश्चित किया गया था़ परंतु इस संबंध में नागरिकों की बढती शिकायते व निवेदन को ध्यान में रखते हुए 8 सितम्बर से सेवाग्राम व सावंगी अस्पताल के कोविड वार्ड प्रशासन ने अधिग्रहित कर इसे सरकारी अस्पताल घोषीत किया गया है़ यहां ईलाज के लिए दाखील मरिजों को किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना पडेंगा़ ऐसी घोषणा जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने फेसबुक लाईव कार्यक्रम के दौरान की़
बता दे कि, कोरोनाकाल में अनेक गलतफैमिया व प्रश्न जनता ने उपस्थित किए थे़ तरह तरह की अफवाए चल रही थी़ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विवेक भीमनवार मंगलवार, 8 सितम्बर को फेसबुक लाईव के माध्यम से जनता से रुबरु हुए़ जिलाधिकारी ने बताया कि, कोरोना को जिले से दुर रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है़ शुरुवाती दिनों में हम सफल रहे, परंतु अब जिले में कोरोना मरिजों की संख्या काफी बढ गई है़ ऐसी स्थिति में प्रशासन को जनता का सहयोग जरुरी है़ सोशल साईट पर तरह तरह की अफवाए फैलायी जाती है़ जनता इन अफवाओं पर विश्वासन न करें, केवल प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी को अधिकृत समझे़ कन्टेनमेन्ट जोन नागरिको की सुरक्षा के लिए है़ हर जगह कर्मचारी सुविधा प्रदान करना असंभव है़ यह लढाई किसी अकेले की नहीं है, हमें इसका मिलकर सामना करना होंगा़ और कुछ दिनों तक हमें इस महामारी से लढने की तैयारी दिखानी चाहिए़ पाजिटिव मरिजों को होम आईसोलेशन की सुविधा है़ परंतु इसपर डब्ल्यूएचओ की गाईडलाईन अनुसार ही अमल किया जा रहा है, ऐसा भी जिलाधिकारी ने कहा़

  • 2 हजार बेड की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि, जिले में 1 हजार ऑक्सीजन बेड, 200 आईसीयु बेड तथा 80 के करीब वैन्टीलेटर बेड उपलब्ध है़ कुल 1200 के करीब ऑक्सीजनसपोर्ट बेड है़ कोरोनावार्ड में 800 अन्य बेड है़ वर्तमान में 2 हजार बेड की सुविधा उपलब्ध है़ 17 कोवीड केअर सेंटर है़ यहां पर 1 हजार बेड की व्यवस्था है़ आगामी दिनों में अधिक बेड बढाए जाएंगे़ सेवाग्राम व सावंगी में भी बेड बढाये गए है़

  • जनता असंतुष्ट

मंगलवार को जिलाधिकारी फेसबुक लाईव के माध्यम से जनता के सामने आये़ उन्होंने अनेक बातों पर जानकारी पेश की़ परंतु सभी सवालों के उचित जवाब न मिलने से अनेकों ने असंतोष भी जताया़ एंटीजन टेस्ट, कोरोना वार्ड में मरिजों को हो रही असुविधा, सरकारी अस्पताल में अल्प मनुष्यबल, कन्टेनमेन्ट जोन सहित अन्य बातों पर उठ रहे सवालों का जवाब न मिलने से जनता असंतुष्ट दिखाई दी़

Related Articles

Back to top button