विदर्भ

जरीपटका में कोयता गिरोह सक्रिय

दो लोगों पर हमला, परिसर में दहशत का माहौल

नागपुर/दि.19-जरीपटका परिसर में कोयता गिरोह सक्रिय होने से नागरिकों में दहशत का माहौल है. गिरोह ने सशस्त्र हमला करके पानठेलाचलक और उसके भाई को मारने का प्रयास किया.

घायलों की पहचान अमन सत्यजीत इंदूरकर (24) और उनके भाई खुशाल (30, दोनों पंजाबी लाइन, इंदोरा) के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत गंभीर चोट का मामला दर्ज कर तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. दगडू उर्फ आशीष सम्राट बागडे (28), स्वरूप दीपक नंदेश्वर (26) और मोहित उर्फ माउजर रवि तिरपुडे (26, सभी निवासी न्यू इंदोरा, बाराखोली) गिरफ्तार हमलावरों के नाम हैं. अमन का इंदोरा पानी की टंकी के पास अमन पानठेला है. अमन और माउजर के बीच कई दिनों से विवाद शुरु है.

मंगलवार को शाम करीब साढे पांच बजे दगडू, माउजर और स्वरूप ये तीनों पानठेले पर आए. उन्होंने अमन को गालीगलौज करना शुरु किया. उसपर कोयता से वार करने लगे. जब खुशाल उसे बचाने आया तो उसने उस पर चाकू से वार कर दिया और तीनों भी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची. घायलों को मेयो अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने तीनों हमलावरों की तलाश कर गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button