पुसदा/दि.19 – ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के कृषिदूत विद्यार्थियों ने किसानों को ई-फसल जांच को लेकर मार्गदर्शन किया तथा ई-फसल जांच की संपूर्ण जानकारी दी. ई-फसल जांच के द्बारा किसानों को फसल का पंजीयन के फायदे बताये और कहा कि, यह एप मोबाइल पर प्ले स्टोअर में उपलब्ध करवाया गया हैं.
श्री शिवाजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. आर. के. पाटील, कार्यक्रम अधिकारी देशमुख के मार्गदर्शन में आदित्य मांडवकर, दीप इंगोले, प्रदीप काकडे, प्रज्वल लाहे, सुफियान खान, प्रणय गाडगे इन विद्यार्थियों ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर गांव के किसान उपस्थित थे.