विदर्भ
‘लाडली बहन योजना’ शुरु रहेगी, कार्रवाई नहीं
पूर्व मंत्री छगन भुजबल के वक्तव्य का मंत्री बावनकुले ने किया खंडन
नागपुर/दि.14– ‘लाडली बहन योजना’ शुरु रहेगी, किसी पर भी कार्रवाई नहीं होगी. नियम को नजरअंदाज कर किसी ने फायदा लिया होगा तो वह बंद होगी, ऐसा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल द्वारा किए गए वक्तव्य पर बोलते हुए स्पष्ट किया.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, जो नियम में नहीं बैठता वे खुद अपने नाम निकाल ले. जो पैसे दिए गए है अब उसे वापिस मांगने का कोई अर्थ नहीं है और वह अब मांगे भी न जाए. बीड प्रकरण में धनंजय मुंडे दोषी रहे तो उन पर भी कार्रवाई होगी, ऐसा अजित पवार ने कहा है, यह भी चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा.