
* नागपुर शहर के भांडेवाडी की घटना
नागपुर/ दि. 3– नागपुर शहर के भांडेवाडी परिसर में एक 31 वर्षीय युवक की हत्या किए जाने की घटना प्रकाश मेें आयी है. मृतक युवक का नाम एकता नगर पारडी निवासी सतीश कालिदास मेश्राम हैं. यह मजबूत सेट्रिंग का काम करता था. शुक्रवार की शाम यह घटना उजागर हुई. पारडी पुलिस ने इस प्रकरण में तीन संदिग्धों को कब्जे में लिया है.
जानकारी के मुताबिक सतीश मेश्राम दो दिन से लापता था. गुरूवार की रात एक दोस्त के साथ वह घर से बाहर गया. पश्चात वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिलने से पारडी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. श्ाुक्रवार की शाम भांडेवाडी रेलवे स्टेशन के पास निर्माण कार्य नये प्लैटफार्म के पास कुछ नागरिकों को वीरान स्थल पर संदिग्ध अवस्था में शव दिखाई दिया. उन्होेंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. तब मृतक की शिनाख्त सतीश मेश्राम के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर तीष्ण हथियार से वार किए दिखाई दिए. पुलिस ने शव मेयो अस्पताल में पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में हत्या पूर्व नियोजित दिखाई दे रही है. जांच के दौरान सतीश द्बारा एक विवाह समारोह में मोबाइल चोरी करने की जानकारी पुलिस को मिली है. इस कारण इस घटना का मोबाइल चोरी से संबंध रहने का संदेह पुलिस ने व्यक्त किया है. पारडी पुलिस ने इन संदिग्धों को कब्जों में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.