विदर्भ

बाघ के हमले में तेंदूपत्ता तोडने वाले मजदूर की मौत

कारंजा घाडगे/दि.28 – जंगल परिसर में तेंदूपत्ता तोडने के लिए गए मजदूर पर छिपकर बैठे हुए बाघ ने हमला किया. इसमें मजदूर की जगह पर ही मृत्यु होने की घटना गुरुवार को सुबह 10 बजे के दौरान धानोली जंगल में घटीत हुई.
मुकुंद धोटे (50, नांदुरा) यह मृतक का नाम है. वह गुरुवार को सुबह पत्नी तथा गांव के रोहन खांडेकर व लिलाबाई ढोके के साथ धानोली जंगल में तेंदूपत्ता तोडने के लिए गया था. सुबह जंगल में पत्ते इकट्ठा करे सभी घर वापसी के लिए निकले थे. उसे समय बीच राह में और पत्ते तोडने के लिए मुकूंद जहां बाघ का हमेशा बेसेरा रहता है उस जगह पर आकर रुका. वह पेड के पास जाते ही बाघ ने अचानक उसपर हमला किया. सामने निकली हुई उसकी पत्नी और मुकूंद क्यों नहीं आया, इस कारण पीछे जाकर उन्होंने देखा तो खून से सनी हालत में वह मृतावस्था में वहां पडा हुआ था. लोग आने की आहट मिलते ही बाघ उस परिसर से भाग निकला. इस परिसर में पिछले डेढ वर्षों से इस बाघ ने काफी हंगामा किया है. अनेकों जानवरों पर हमला कर उसने अनेकों को मार डाला. इस घटना की जानकारी कारंजा स्थित वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर.बी.गायनाथ को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया. इस मामले में मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए की मदत वनविभाग की ओर से दी जाएगी, ऐसा वन अधिकारियों ने बताया.

Related Articles

Back to top button