तिवसा/दि.20 – शासन के घरकुल योजना संदर्भ में विविध न्याय मांग के लिए सोमवार को लढा संगठन के प्रमुख संजय देशमुख व जिला परिषद सदस्या गौरी देशमुख के नेतृत्व में नागरिको ने जिला परिषद के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया.
इस समय आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग मेें घरकुल धारको की पात्रता के लिए कडी शर्त रद्द करके योग्य निकष लगाए गये. फिलहाल पात्र लाभार्थियों की सूची में बहुत घोटाला है. अनेक पात्र लाभार्थियों के अपात्र दिखाए गये हैे. इस सूची में लाभार्थियों का पुनसर्वेक्षण करके जरूरतमंद नागरिको को घरकूल की सूची में शामिल करें, घरकुल निर्माण कार्य की निधि देने की सिस्टी में बदलाव हुआ है. जिसके कारण इस सिस्टी में बदल करके घरकुल धारको की रोजगार गारंटी योजना की निधि तत्काल दी जाए. आदि मांग के लिए लढा संगठन ने धरना आंदोलन के माध्यम से शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है. इस मांग का निवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा शासन को भेजा है. इस आंदोलन में लढा संगठन के जिला प्रमुख योगेश लोखंडे, मोहन आवारे, संतोष भैस, मुरली मदनकर, बबलू चवरे सहित अन्यायग्रस्त नागरिक शामिल हुए थे.