विदर्भ

घरेलू गैस सिलेंडर पर लगाए बारकोड

ग्राहक भारती की मांग

नागपुर/ दि.2 – घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खुलेआम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व्दारा किया जा रहा हैं. इतना ही नहीं 19 किलों के गैस सिलेंडर में मशीन व्दारा 14.2 किलो गैस भरने का बडा रैकेट सक्रिय हैं. जिसमें इस पर अंकुश लगाने हेतु गैस सिलेंडर पर बारकोड लगाए ऐसी मांग ग्राहक भारती व्दारा प्रेसवार्ता में की गई. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे रोकना आवश्यक हैं. फिलहाल पोस्ट विभाग में बारकोड के आधार पर लाखों पत्र रोजाना पतों पर भिजवाए जाते हैं जिससे ट्रैकिंग होती हैं.
यही प्रणाली गैस सिलेंडर के संदर्भ में भी पेट्रोल कंपनियां इस्तेमाल करे, जिससे गेैस सिलेंडकर का गैर इस्तेमाल करने पर अंकुश लग सकता हैं ऐसा ग्राहक भारती व्दारा कहा गया. जिला स्तर पर बनायी गई समिति भी इस ओर अनदेखी कर रही हैं. यह केवल नागपुर में ही नहींं बल्कि संपूर्ण देशभर में गैर इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसा दावा पत्रकार परिषद में ग्राहक भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. विनोद तिवारी ने किया. पत्रकार परिषद में सचिव प्रविण गणोरकर, हरिश सिडाना, शफीन खान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button