विदर्भ

लाखों का जुआ केवल 8 हजार रुपए दिखाया

गुुरुकुंज मोझरी में पुलिस की कार्रवाई पर संदेह

तिवसा/दि.24 – पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गुरुकुंझ मोजरी के दास टेकडी नजदीक एक खत में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा था. इस जुए पर बीते रविवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर 8 हजार रुपए जब्त किये. जबकि तीन आरोपी घटनास्थल से फरार होने की कार्रवाई दिखाई गई. जिससे पुलिस की कार्रवाई संदेहास्पद होने की चर्चाएं व्याप्त है.
पता चला है कि जुए में लगभग 20 लोगों का समावेश था. जिनमें से 3 आरोपी घटनास्थल से फरार बताए गऐ है. यहां पर लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा था, लेकिन लाखों रुपए के जुए के पुलिस ने केवल 8 हजार रुपए दिखा देने से चर्चाओं का माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस ने मालेगांव निवासी बालू डवरे, गुरुदेव नगर निवासी सज्वल दहाभुते व अन्य एक को हिरासत में लेकर जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किये गए. इस समय 5 दुपहिया, 4 मोबाइल फोन व 8 हजार 100 रुपए पुलिस ने जब्त किये. वहीं 3 लाख 41 हजार 500 रुपए का माल जब्त करने का उल्लेख पुलिस थाने में दर्ज किया गया.लेकिन प्रत्यक्ष में यहां पर लाखों रुपयों का जुआ खेला जा रहा था. किंतु पुलिस ने मामुली कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया है. पुलिस व्दारा कार्रवाई मैनेज करने की भी चर्चाएं गरमाई हुई है.

Related Articles

Back to top button