दर्यापुर/दि.23 – तहसील अंतर्गत आनेवाले येवदा स्थित सरकारी जमीन के पट्टे नुतनीकरण किए जाने की मांग पट्टाधारक पिछले चार वर्षो से कर रहे है. उन्होंने इससे संबंधित सभी दस्तावेज भी समय-समय पर शासन तक पहुंचाए है. किंतु फिर भी जमीन के पट्टों के नुतनीकरण को विलंब हो रहा है. आखिरकार गुरुवार को प्रहार संगठना व्दारा उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर को इस संदर्भ में निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले चार वर्षो से जमीन पट्टों का नुतनीकरण नहीं किया गया है. 9 अगस्त तक पट्टों का नुतनीकरण किया जाए अन्यथा 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा ऐसी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. इस अवसर पर प्रदीप वडतकर, विनायक इंगले, मीठाराम सरकटे, महादेव वाघमारे, किशन शेलके, हिम्मत तायडे, कांता गुणाजी, इंगले, बेबीबाई उत्तम, धाकतोडे, जिजाबाई, बाबूराव शेलके, प्रल्हाद, हनुमान लोखंडे आदि उपस्थित थे.