-
विदर्भ भूमि अभिलेख कर्मचारी संगठना की मांग
नागपुर/दि.30 – भूमि अभिलेख उपसंचालक नागपुर कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक गायत्री सोनुले की कोरोना महामारी से मौत हो गई. पिछले एक महीने पहले इस विभाग के अमरावती स्थित कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक झाखर्डे की भी मौत कोरोना महामारी से हुई थी. दोनो ही कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया.
इस संदर्भ में विदर्भ भूमि अभिलेख कर्मचारी संगठना की ओर से पुणे आयुक्त व संचालक को पत्र लिखकर राज्य के भूमि अभिलेख कार्यालय के कर्मचारियों को सरकारी कोटे से वैक्सीन दिए जाने की मांग की व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद किए जाने की मांग की.
भूमि अभिलेख कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों का नागरिकों से सीधा संपर्क रहता है. जिसमें अनेक अधिकारी व कर्मचारी बाधित हुए है. संक्रमण का दुष्प्रभाव उनके परिवार पर भी पडा है. जिसमें राजस्व विभाग व अन्य शासकीय विभागों की तर्ज पर सभी भूमि अभिलेख कर्मियों को व अधिकारियों को वैक्सीन दी जाए ऐसी मांग संगठना अध्यक्ष दिलीप गरजे, महासचिव श्रीराम खिरेकर ने शासन से की है.