मुख्य समाचारविदर्भ

महाराष्ट्र में जल्द दिखेंगे बड़े-बड़े प्रकल्प

सीएम शिंदे ने दिया आश्वासन

नागपुर/दि.14- औद्योगिक प्रकल्प कोई जादू की छड़ी से आने वाली चीज नहीं है और कोई भी प्रकल्प केवल तीन-चार महीने में आता या जाता नहीं है. बल्कि इसमें लंबा समय लगता है. ऐसे में विपक्ष द्वारा लगाये जाने वाले आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बड़े उद्योग लगाने का आश्वासन दिया है. ऐसे में बहुत जल्द राज्य में बड़े-बड़े प्रकल्प साकार होते दिखाई देंगे.
भंडारा में विकास कामों का भूमिपूजन करने हेतु जाते समय सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर विमानतल पर मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में विगत ढाई वर्षों से जो काम प्रलंंबित पड़े थे, उन्हें गतिमान करने का काम राज्य की मौजूदा राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे हैं और हमारे द्वारा किये जाने वाले कामों के परिणाम आगामी चार-पांच माह में दिखाई देंगे. साथ ही यह भी पता चलेगा कि, विगत ढाई वर्षों के दौरान महाविकास आघाड़ी सरकार ने राज्य में कौन-कौन सी कारगुजारियां की थी.

Related Articles

Back to top button