विदर्भ

अंबाझरी में कुदकर वकील ने कर ली आत्महत्या

शारीरिक तकलीफ और व्यवसाय में घाटे के कारण उठाया घातक कदम

नागपुर/ दि.27 – कोरोना बीमारी की वजह से निर्माण हुई शारीरिक व्याधी और व्यवसाय में घाटा होने के कारण मानसिक तनाव में रहने वाले वकील ने अंबाझरी तालाब में कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल गुरुवार की सुबह 8.30 बजे उजागर हुई. जिससे वकील समूदाय में खलबली मच गई.
प्रवीण केशवराव तपासे (54, चंदन नगर) यह आत्महत्या करने वाले वकील का नाम है. वे जिला न्यायालय परिसर में नोटरी और अदालत का काम करते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह अंबाझरी तालाब में एक लाश दिखाई दी. दमकल विभाग की सहायता से लाश तालाब से बाहर निकाली. जेब में रखे दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. संक्रमण चरम पर रहने पर कोरोना प्रभावित हुए थे. उसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार बिगडने लगा, जिसकी वजह से वे तनाव व निराश रहने लगे. जिसके चलते व्यवसाय पर भी विपरित परिणाम हुआ. इसी निराशा में प्रवीण तपासे ने आत्महत्या की होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. उन्हें दो बच्चे है, जिसमें से छोटा लडका तीसरी और बडी लडकी इंजीनियरिंग में है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button