विदर्भ

सादे कपड़ों में शामिल हुआ वकील, हाईकोर्ट ने फटकारा

सुनवाई में कोर्ट को गुमराह किया, याचिका खारिज, 5 हजार की कॉस्ट लगाई

नागपुर/दि.15 – बॉॅम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में सोमवार को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान कोर्ट की मर्यादा और वेशभूषा का शिष्टाचार भूलने वाले एक वकील को जम कर फटकार लगी. हुआ यूं कि न्या. सुनील शुक्रे और न्या. अनिल किल्लोर की खंडपीठ विविध प्रकरणों पर ऑनलाइन सुनवाई कर रही थी. मामले से जुडे सभी पक्ष अपनी बारी आने पर कोर्ट में युक्तिवाद कर रहे थे. इसी दौरान कोर्ट के समक्ष उच्च शिक्षा से संबंधित मुद्दे पर एक छात्रा की याचिका सुनवाई के लिए आई.
सुनवाई में याचिकाकर्ता छात्रा की ओर से एक वरिष्ठ अधिवक्ता और उनका सहायक वकील ऑनलाइन हाजिर हुए. सहायक वकील साधे कपडों में ही सुनवाई में शामिल हो गया. यह ध्यान में आते ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई रोक दी. वकील की वेशभूषा पर सख्त आपत्ति जताई. दरअसल, ऑनलाइन सुनवाई में भी सभी वकीलों को कोर्ट के शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखना होता है. वकीलों को वेशभूषा भी इसका एक हिस्सा है.

Related Articles

Back to top button