विदर्भ

सडक दुर्घटना में वकील की मौत, एक घायल

लेहगांव की घटना, पुल के नीचे गह्ने में गिरी मोटरसाइकिल

दर्यापुर/दि. २२ – दर्यापुर, अंजनगांव मार्ग के लेहगांव स्थित लाँर्ड बुध्दा पेट्रोल पंप के पास रास्ते का निर्माण कार्य शुरु होने के कारण पुल के नीचे गह्ने में मोटरसाइकिल गिर जाने की वजह से युवा वकील की मौत हो गई. जबकि वकील का साथी गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना मंगलवार की देर रात १० बजे घटी.
अविनाश वासुदेव मिसार (३८, अंजनगांव) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले वकील का नाम है. घायल साथी का नाम पता नहीं चल पाया. अंजनगांव रास्ते का काम शुरु है. लेहगांव के पास छोटे पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. अंधेरे में सामने से आने वाले वाहन के लाइट का प्रकाश आंखों पर पडने के कारण व रास्ते का अनुमान न होने से मोटरसाइकिल सीधे पुल के नीचे जा गिरी. इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोेनों बुरी तरह से घायल हो गए. पेट्रोल पंप के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर पुलिस को सूचित किया. इलाज के दौरान अविनाश मिसार की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button