विदर्भ

वकील ने की आत्महत्या बीमारी व कर्ज से परेशान था

नागपुर/दि.५ – प्रतापनगर थाना क्षेत्र के स्वावलंबी नगर इलाके में बीमारी व कर्जबाजारी से परेशान एक वकील ने ३ नवंबर को घर में सीलिंग पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. मृतक का नाम श्रीकांत वामनराव मारसकर (४५) है. कमरे से बरामद सुसाइड नोट में बीमारी व कर्जबाजारी की बढती परेशानी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. प्रतापनगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गत ३ नवंबर को उन्होंने फ्लैट के सीलिंग पंखे को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. प्रतापनगर के थानेदार भीमराव खंदाले ने बताया कि, नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वकील ने सीलिंग पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाई थी. इस फ्लैट में वे अकेले रहते थे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. मृतक श्रीकांत मारसकर की बहन सुजाता वामनराव मारसकर की शिकायत पर प्रतापनगर थाने के उपनिरिक्षक केवटी ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button