गडचिरोली/ दि.19 – पेपर के दौडते चार पहिया वाहन पर तेंदुए ने छलांग मारकर हमला किया, जिसके चलते वाहन चालक के दाहे हाथ पर गहरी चोट लगी. यह घटना मंगलवार के दिन कुरखेडा-वडसा मार्ग पर सुबह 8.30 बजे घटी. वक्त रहते वाहन चालक ने वाहन पर नियंत्रण रखा. जिससे बडी अनहोनी टल गई.
नागपुर से कोरची की ओर अखबारों की पार्सल पहुंचाने वाला एजेंसी का वाहन मंगलवार को तडके नागपुर से कोरची पेपर पहुंचाने के बाद वापस नागपुर की ओर जा रहा था. इस बीच कुरखेडा-वडसा मार्ग पर कसारी के जंगल में दौडते वाहन के सामने के दरवाजे पर तेंंदुए ने छलांग लगाई. इस हमले में चालक प्रकाश बोबडे (45, नागपुर) का दाया हाथ तेंदुए के पंजे में आ गया. जिसके चलते तेंदुए ने वाहन चालक के हाथ का मांस नोछ लिया. इस बिकट स्थिति में वाहन चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण नहीं खोया, जिससे बडी अनहोनी टली. एक ही हाथ से वाहन चलाते हुए विसोरा गांव पहुंचा वहां प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रवाना हुआ. इस परिसर में शेर, तेंदुए व अन्य हिंसक प्राणियोें की कई घटनाएं उजागर हुई है, परंतु दौडते चार पहिया वाहन पर हमला होने की यह पहली घटना सामने आयी है.