विदर्भ

तेंदुए के शावक की कुंए में डूबकर मौत

पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कार

पोहरा बंदी/दि.26 – चांदूर रेल्वे वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुर्‍हा वन बीट में एक डेढ साल के तेंदुए के शावक की कुएं में डूबकर मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया ऐसी जानकारी पशु वैद्यकीय अधिकारी व्दारा दी गई.
वन विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार कुर्‍हा वन बीट अंतर्गत आने वाले गव्हाफरकाडे के खेत के कुएं में तेंदुए के शावक की कुंए में गिरकर मौत हुई. जिसमें वनविभाग की टीम व्दारा उसे कुएं से बाहर निकाला गया. यह शावक दो दिनों पूर्व कुएं में गिरा था ऐसा कयास वन विभाग व्दारा लगाया गया. कुएं से निकालकर उसे पशु वैद्यकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस समय उपवनसंरक्षक चंद्रशेखरन बाला, सहायक वनसंरक्षक ज्योती पवार, आरएफओ भानुदास पवार, किशोर धोत्रे, वन रक्षक प्रदीप आखरे, वी. टी. पवार, अनिता वसे, रमेश किरपाने, शरद खेकाले, बबलू पठान, अक्षय वानखडे, जयंत वडतकर उपस्थित थे. पिछले कुछ महीनों से कुओं पर फैंसिंग नहीं होने की वजह से वन्यजीवों की कुएं में गिरकर मौत होने की संख्या परिसर में बढ रही है.

Back to top button