विदर्भ

तेंदुए ने किया भेड का शिकार!

हातुर्णा गांव की घटना

* वनविभाग ने किया मौके का पंचनामा
वरुड/दि.17– रात्री हातुर्णा में प्रवेश कर तेंदुए ने पूरे गांव का चक्कर लगाया. गांव के बाहर गोठे में एक भेड का शिकार किया. सुबह किसान दिलीप ढेवले गोठे में जाने पर यह मामला सामने आया. जिसके बाद पूरे गांव में तेंदुए का आतंक है. फारेस्ट ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया.
* गांववासियों को किया गया सावधान
फारेस्ट ने प्रथम दर्शनी जांच में पाया कि, भेड का शिकार तेंदुए ने ही किया है. हालांकि गांव में वाघ की चर्चा थी, लेकिन फारेस्ट ने तेंदुए की पुष्टि की. जिससे ग्रामवासी चिंता में पड गए है. गेहूं, चना की मशागत के समय इस तरह तेंदुए की दहशत से खेतों में आने-जाने घबराहट देखी जा रही हैं. इसके पहले हातुर्णा में बाघ देखे जाने का भी दावा कुछ ग्रामवासियों ने किया हैं. फारेस्ट ने अभी कोई उपाय योजना नहीं की है. केवल ग्रामवासियों से सावधानी बरतने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button