कुएं में गिरे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला
सदोबा वन परिक्षेत्र (Sadoba Forest Zone) की घटना
आर्णी/दि.१६ – आर्णी तहसील अंतर्गत सदोबा वन परिक्षेत्र के पडर्शी स्थित किसान काशीराम राठौड के खेत के कुएं में तेंदुआ गिरने की जानकारी महिला मजदूरों ने किसान काशीराम राठौड को दी. किसान काशीराम राठौड ने तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. वनपरिक्षेत्र अधिकारी व पुलिस प्रशासन अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वनविभाग द्वारा तत्काल वन प्राणी बचाव दल, कोबरा एडव्चेंर एंड नेचर क्लब यवतमाल मोबाइल पथक यतवमाल, मोबाइल पथक पुसद से संपर्क किया गया.
बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरु किया. आठ घंटे के अथक प्रयास के पश्चात बचाव दल तेंदुए को निकालने में सफल हुआ. यह बचाव कार्य यवतमाल वनविभाग के उपसंचालक केशव वाभडे के मार्गदर्शन में वनरक्षक विपुल राठोड, दक्षिण आर्णी वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव, थानेदार गोरख चौधरी, बचाव दल के गावंडे, निलेश चव्हाण, नितिन ताभारे, मुखबिर शेख, वन परिक्षेत्र अधिकारी मोबाइल दल पुसद के कुणाल निमकर, कोबरा नेचर क्लब के श्याम जोशी, युवराज भुते, प्रदीप भीमटे, समीर पत्थे, सुलभा जुनकरी, शे. नासिर ने अथक प्रयास किए.