विदर्भ

विरुल रोंघे-तरोडा शिवार में तेंदुआ

किसान व खेतमजदूरों में दहशत का माहौल

  • ट्रैक्टर छोडकर चालक गांव की ओर भागा

धामणगांव रेलवे/दि.4 – तहसील के विरुल रोंघे व तरोडा गांव की सीमा पर खेत शिवार में तेंदुआ सदृश्य प्राणी दिखाई देने से परिसर में दहशत निर्माण हुई है. शुक्रवार की रात 8 बजे के दौरान खेत के काम निपटाकर वापस विरुल गांव की ओर ट्रैक्टर लेकर वापस आते समय ही अचानक तेंदुआ दिखाई देने से घबराकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चालू स्थिति में छोडकर वहां से भाग निकला. इस घटना से किसान व खेत मजदूरों में भय निर्माण हुआ है. इस तरह की जानकारी विरुल रोंघे के ग्रामपंचायत सदस्य मंगेश गुल्हाने ने दी है.
मिली जानकारी के अनुसार विरुल रोंघे स्थित ग्रामपंचायत सदस्य मंगेश गुल्हाने के खेत का काम कर ट्रैक्टर चालक टे्रैक्टर लेकर विरुल रोंघे में लौट रहा था. अचानक उसे तेंदुआ दिखाई दिया. जिससे घबराकर उसने ट्रैक्टर शुरु स्थिति में छोडकर वहां से भाग निकला और सीधे गांव में पहुंचा और यह हकीकत गांववासियों को बता दी. उसके बाद गांव के लोग घटनास्थल गए. रात करीब 1.30 बजे थे. फिर भी टे्रैक्टर शुरु ही था. उसके बाद ट्रैक्टर घर लाया गया. फिलहाल खेत में खाद देना, निंदन आदि खेती काम शुरु है. यह काम जरुरी रहते समय लोगों में भय का माहौल निर्माण होने से खेती काम प्रलंबित पडे हुए है. तहसील के विरुल रोंघे-तरोडा सीमा पर खेत शिवार में तेंदुआ सदृश्य प्राणी रहने की जानकारी वन विभाग को दी गई. इस तेंदुए का भय निर्माण हुआ है. तेंदुआ हिंसक प्राणी है. वह कभी भी हमला कर सकता है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. कपास चुनने का काम प्रलंबित है. आंतरमशागत का काम शुरु रहते समय किसान निरुत्साह से खेत में जाते है, लेकिन सिर पर भय की लटकती तलवार रहती है. खेती के काम प्रलंबित पडे है. इस बीच वन विभाग के के.आर.धोत्रे ने भेंट देकर मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button