दर्यापुर/दि.12 – तोंगलाबाद निवासी मालू सुरेश चव्हाण (55) पर तेंदुआ सदृश्य वन्यप्राणी द्वारा हमला किए जानेे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है. हालांकि इस महिला पर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. महिला के अनुसार उसने बाघ को देखा है.
सोशल मीडिया पर की पर तेंदुए तो कही पर बाघ के पुराने वीडिओ वायरल हो रहे हैं, जिससे गांववासियों में भय का माहौल है. लेकिन वनविभाग व तहसील प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है. महिला के बयान को गंभीरता से लेकर वनविभाग से उपाय योजना करने की मांग तोंगलाबाद ग्राम पंचायत की सरपंच वैशाली निरंजन पानझाडे ने की है.
गोलेगांव में दिखा छोटा तेंदुआ
गोलेगांव व तोंगलाबाद इन दो गांव को जोड़ने वाले खेत मार्ग परिसर में मालेगांव के युवक को ट्रैक्टर से जाते समय छोटे तेंदुए दिखाई दिए. यह खबर भी परिसर में फैलने से नागरिकों में घबराहट का माहौल है. दो दिन पहले दर्यापुर तहसील के तोंगलाबाद में महिला मालू सुरेश चव्हाण अपने खेत शिवार धामणा में परिवार के साथ कपास चुनने के लिए गई थी. इस दौरान तेेंदुए ने उस पर हमला किया. जिसमें महिला गंभीर रुप से जख्मी हुई है. जिसके चलते अन्य मजदूर भी गांव के खेतों में जाने के लिए डर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने इस ओर ध्यान देने की मांग किसानों ने की है.
वनविभाग जल्द कार्रवाई करें
तोंगलाबाद खेत शिवार में मजदूरों पर तेंदुए सदृश्य वन्य प्राणी व्दारा हमला किए जाने से महिला गंभीर रुप से जख्मी हुई है. गांव मेें दहशत का वातावरण है. वनविभाग ने परिसर में गश्त व ट्रैप लगाकर वन्यप्राणियों का बंदोबस्त करने की मांग गांववासियों ने वनविभाग से की है.
– ललिता विशाल काले, पुलिस पाटिल, तोंगलाबाद