विदर्भ

नागपुर में घूमनेवाला तेंदुआ पहुंचा पुराने हाईकोर्ट परिसर में

वन विभाग के दल ने शुरू की तलाशी मुहीम

नागपुर/प्रतिनिधि दि. ३ – सप्ताह भर से शहर में घूम रहा तेंदुआ अब पुराने हाईकोर्ट परिसर व आयुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचा. कुछ लोगों ने इस क्षेत्र में तेंदुए को देखा. यह खबर वन विभाग को देेने के बाद वनविभाग के दल ने आज सुबह इस परिसर में तलाशी अभियान अमल में लाया है. वन विभाग के श्वानपथक के स्टेफी ने भी तेंदुआ परिसर में आने क मार्ग निकाला है. तेंदुए को पकडने के लिए बुधवार को महाराज बाग परिसर, पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय परिसर और उसको लगकर रहनेवाला नाले का किनारा इस तरह ७ जगह पर पिंजरे लगाए थे. किंतु उस परिसर के अलावा आज वह नये क्षेत्र में पहुंचा. यह परिसर शासकीय कार्यालय का है और अनेक शासकीय इमारते इस जगह पर है. लगकर नाला भी है. इस मार्ग से ही वह इस परिसर में पहुंचा होगा. ऐसी संभावना व्यक्त हो रही है. मध्यवर्ती बस्ती में तेंदुआ घूमने से वन विभाग का तनाव काफी बढ चुका है.

Related Articles

Back to top button