विदर्भ

वर्धा के केलझर क्षेत्र में पट्टेदार बाघ की मौत

वर्धा/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले के सेलू तहसील के केलसर समीप के पीरबाबा टेकडी के पास एक चार वर्षीय बाघ की लाश पानी में पायी गयी. जिससे परिसर में सनसनी मची हुई है. इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही वनविभाग के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने भी घटनास्थल पहुंचकर बाघ का शव ताबे में लिया. संबंधितों ने बारकाई से मुआयना किया तब वह बाघिन रहने की बात निदर्शन में आयी. विद्युत प्रवाह संचारित तार का स्पर्श होने से बाघ की मौत हुई होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button