विदर्भ

पट्टेदार बाघ ने किया हिरन का शिकार

वरुड/दि.19 – खेत में पानी देेन के लिए गए किसान को पट्टेदार बाघ के दर्शन हुए. महेंद्री शिवार में उस बाघ ने हिरन का शिकार करने की किसानों में चर्चा है.
सतपुडा के पर्वत कतारों के महेंद्री जंगल में बाघ, पट्टेदार बाघ, कोल्हे, तेंदुआ, जंगली सुअर आदि का वास्तव्य है. किसान दिन में बिजली न रहने से रात के समय फसलों को पानी देने के लिए खेत में जाते है. शंकर ढोमणे व धीरज सावरकर यह दोनों आठ दिन पहले खेत को पानी देने गए. उस समय रात 9 बजे के दौरान उन्हें पट्टेदार बाघ दिखाई दिया. उस दिशा में टार्च मारा तब वह दहाडने लगा. घबराकर दोनों घर की ओर लौट आये. गुरुवार को फिर बाघ के फुटप्रिंट लोगोें को दिखाई दिये. इस खबर की वन अधिकारी प्रशांत लांबाडे ने पुष्टी की है.

Back to top button