विदर्भ

गोरेवाडा झू के निकट सडकों पर खुलेआम घुम रहे तेंदुए

सडक ठेकेदार विक्रांत कुयरे ने किया मोबाईल कैमेरे में कैद

नागपुर प्रतिनिधि/दि.९ – यहां से पास ही फेटरी से माहुरझरी गांव के सडक की चौडाईकरण का काम करनेवाले विक्रांत कुयरे नामक ठेकेदार ने गत रोज सडक निर्माण की साईट पर जाते समय पाया कि, सडके के किनारे स्थित गोरेवाड झू एन्ड रेस्क्यू सेंटर के पास एक खेत की १२ फीट उंची दीवार पर एक तेंदुआ बडे आराम से बैठा हुआ है. जिसके देखने के बाद विक्रांत कुयरे ने तुरंत ही अपने मोबाईल से इस तेंदुए की वीडियो शूटिंग निकाली और तेंदुए ने भी उस दीवार पर बडे आराम के साथ बैठकर वीडियो शूटींग के लिए अलग-अलग पोज दी. इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल को इस तेंदुए का वीडियो फुटेज भेजने के साथ ही विक्रांत कुयरे ने बताया कि, वे बीती शाम सडक निर्माण की साईट पर अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन्हें गोरेवाडा झू एन्ड रेस्क्यू सेंटर के निकट खेत की १२ फीट उंची दिवार पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया. जिसका उन्होंने अपने मोबाईल के जरिये वीडियो शूट किया. वहीं अपना काम निपटाकर जब वे शाम ७.३० बजे के बाद वापिस आ रहे थे, तो उसी जगह पर तीन तेंदुए बैठे हुए थे. लेकिन अंधेरा काफी रहने की वजह से उन तीनों तेंदुओं का वीडियो नहीं बन पाया, लेकिन उन्होंने वहां से थोडा आगे जाकर उस ओर पैदल व दुपहियां वाहनों पर जानेवाले लोगों को आगाह किया. बता दें कि, गोरेवाडा झू एन्ड रेस्क्यू सेंटर नागपुर-काटोल रोड पर स्थित है और यह परिसर जंगल सफारी के लिए काफी प्रसिध्द भी है.

Related Articles

Back to top button