नागपुर/ दि. 26- शहर में विगत कुछ वर्षो में महंगे श्वान की बिक्री बढ गई है. 80 हजार खरीदी करनेवाले श्वानप्रेमी नागपुर में है.
जर्मन शेफर्ड, पॉमोलिन, डॉबरमॅन इन गिनती के प्रजाति तक के श्वान विश्व में नहीं रहे. मूल रूप से विदेशी रहनेवाले नई-नई प्रजाति के श्वान नागपुर में दिखने लगे है. माल्टीज, पिकीगिबस, शिटजू, टॉय पॉमेरियन, इंडियन स्पिट्झ, लाहजा एप्सो, क्लचर पॉम, पग, सेंट बनार्ड, गोल्डन रिट्रीवर आदि एक से बढकर एक आकर्षक श्वान हाल ही में घरों में बंधे है. अनेक लोग छोटे घरों में व फ्लैट में कुत्ते नहीं रखते. लेकिन उस पर उपाय के रूप में छोटे कुत्ते उपलब्ध है. इन्हें टॉय बिड ऐसा कहा जाता है. इन श्वान का वजन 15 किलों का है और उंचाई 15 इंच तक है. इसमें टॉय पूडल, लासा एप्सो, शिटझू आदि का समावेश है. उसमें उसका टॉच पोडल जाति के श्वान की कीमत 60 हजार से शुरू हे.