नागपुर /दि.19– अपनी प्रेमिका रहने वाली युवती को निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतार देने वाले प्रेमी युवक को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई. आरोपी का नाम रोहित मनोहर हेमनानी उर्फ भोलानी (सिंधी कालोनी, खामला) बताया गया है. जिसके खिलाफ बजाज नगर पुलिस थाने में हत्या का अपराध दर्ज किया गया था.
इस्तगासे के मुताबिक यह घटना 1 जुलाई 2018 को घटित हुई थी. 19 वर्षीय युवती प्रताप नगर स्थित एक महाविद्यालय में टेक्स्टाइल विषय की पढाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी जान-पहचान रोहित हेमनानी के साथ हुई थी और दोनों के बीच करीब दो-ढाई साल तक प्रेम संबंध चलते रहे. इस दौरान रोहित का व्यवहार अच्छा नहीं रहने के चलते उक्त युवती ने उसके साथ अपने प्रेम संबंध खत्म कर लिये. जिसका रोहित ने अपने मन में गुस्सा पाल रखा था और 1 जुलाई 2018 को रोहित उक्त युवती से मिलने और जवाब मांगने के लिए पहुंचा. इस समय उक्त युवती द्वारा बात करने और प्रेम संबंध जारी रखने से इंकार किये जाने से संतप्त होकर रोहित ने अचानक ही अपनी जेब से चाकू निकालकर उक्त युवती पर सपासप वार करने शुरु कर दिये और युवती कुछ समझ पाती उससे पहले ही रोहित ने उसकी पीठ व कमर पर चाकू के घाव मारे. साथ ही दर्द से कराह रही युवती के सीने पर भी 2 से 3 बार चाकू मारा. जिसके बाद अस्पताल में इलाज जारी रहने के दौरान उक्त युवती की मौत हो गई थी. इस मामले में अदालत ने दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद रोहित को दोषी करार दिया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
* रोहित से आखरी मुलाकात ही पड गई भारी
जानकारी के मुताबिक उक्त युवती लक्ष्मी नगर में रहने वाले अपने मामा के यहां रहती थी और घटना वाले दिन रोहित उक्त युवती के मामा के घर पहुंंचा. जहां पर उसने युवती की मामी से केवल 2 से 3 मिनट के लिए युवती से मिलने देने का निवेदन किया. जिस पर मामी ने इंकार कर दिया. पश्चात इमारत की नीचली मंजिल पर स्थित युवती के मामा के कार्यालय में रोहित पहुंचा और उसने मामा के सामने केवल 2-3 मिनट के लिए युवती से मिलने देने की विनंती की. इस समय तक युवती की मामी भी कार्यालय में आ गई थी और मामा-मामी ने अंतिम बार मुलाकात हेतु अनुमति देते हुए उक्त युवती को कार्यालय में बुलाया. जहां पर रोहित और उक्त युवती के बीच 2-3 मिनट की बातचीत हुई. इसके बाद उक्त युवती जैसे ही वापिस जाने हेतु निकली वैसे ही पहले से तैयारी में रहने वाले रोहित ने अपने जेब से चाकू निकालकर उक्त युवती का हाथ पकडा और फिर उस पर चाकू से सपासप वार करने के बाद वहां से भाग गया.
* युवती के बर्थडे वाले दिन ही उसके हत्यारे को मिली सजा
विशेष उल्लेखनीय है कि, मृतक युवती का 18 दिसंबर को ही जन्म हुआ था तथा हर साल इसी तारीख पर उसके परिजनों द्वारा बडे हंसी-खुशी वाले तरीके से उसका बर्थडे मनाया जाता था और यह भी अपने आप में एक सहयोग रहा कि, कल उसके बर्थडे वाले दिन ही उसके हत्यारे रोहित हेमनानी को अदालत द्वारा दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.