वरुड/दि.7– बूचडखाना कटाई के लिए महिंद्रा पिकअप में ले जा रहे तीन गोवंश को रविवार को दोपहर 2 बजे के दौरान पुलिस ने पकड लिया और तीनों गोवंश को जीवनदान देकर वाहन सहित 5 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा गाडी रोकने के बाद चालक वाहन छोडकर भागने में सफल हो गया.
जानकारी के मुताबिक नागपुर जिले के जलालखेडा की तरफ से वरुड की तरफ महिंद्र पिकअप क्रमांक एमएच 30-बीडी-3353 में गोवंश की तस्करी होती रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को दोपहर में जाल बिछाकर ढगा ग्राम में संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन रोकते ही चालक वहां से भाग गया. पिकअप वाहन में तीन गोवंश काफी निर्दयता से ठूंसे हुए रहने और उसे कटाई के लिए बूचडखाना ले जाते रहने की जानकारी पुलिस को मिली. तीनों गोवंश को जीवनदान देकर उन्हें गौरक्षण पहुंचा दिया गया है. तीनों गोवंश की कीमत 70 हजार रुपए और पिकअप वाहन की किमत 5 लाख रुपए बताई जाती है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.