विदर्भ

लिकेज गैस सिलेंडर का विस्फोट, घर जला

40 हजार का नुकसान, काटसुर की घटना

तिवसा/दि.11 – तहसील के काटसुर में गैस पर चाय बनाने के लिए लगाई गई गैस सिगडी को लाईटर लगाते ही रेग्युलेटर भडक उठा और आग की लपेटे उडने से घर व घर के जीवनावश्यक वस्तुएं जलकर खाक हो जाने की घटना घटीत हुई. गांववासियों ने तत्काल इसपर नियंत्रण रखकर आग बुझाने से आगामी अनर्थ टल गया है.
काटसुर में विष्णु नामदेव कटारने के घर बडी बहन गैस पर सुबह चाय करते समय लाइटर लगाते ही रेग्युलेटर की जगह से आग भडकी. जिससे कौलारु घर अचानक भडक उठा. इस आग में घर का गेंहू, चना, दाल व जीवनावश्यक वस्तु जलकर खाक हो गए. जिसमें उनका तकरीबन 40 हजार का नुकसान हुआ है. सुदैव से कोई जीवित हानी नहीं हुई.

Back to top button