विदर्भ

लाडली बहन योजना के अपात्र लाभार्थी महिलाओं की सूची मिली

1200 से अधिक आवेदन अपात्र

नागपुर /दि.11– मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के निकष में न बैठने वाली लाभार्थी महिला के आवेदन की जांच कर उन्हें अपात्र कर दिये गये है. नागपुर जिले मेें 10 लाख 60 हजार 701 महिलाओं को योजनाओं का लाभ अब तक मिल रहा था. लेकिन घर में कार और अन्य योजना का लाभ लिये जाने वाली सूची अब प्रशासन को प्राप्त हुई है. जिसमें उन महिलाओं को अपात्र कर दिया गया है.
राज्य की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दिये जाने और उन्हें सक्षम किये जाने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुुरु की गई थी. अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों मेें 6 किश्त जमा कर दी गई थी. उनके खातों में हर महीने 1500 रुपए जमा करवाये गये थे. कुछ महिलाएं निकष में नहीं बैठ रही थी. ऐसी जिले की 1200 महिलाओं की सूची प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की और से जिला महिला व बालविकास विभाग को प्राप्त हुई है. इसके साथ संजय गांधी योजना के लाभ लेने वाले लाभार्थीयों को भी सूची से हटा दिया गया है. ऐसा प्रशासन व्दारा कहा गया है. अबतक इस योजना का लाभ लेने वाली दस लाख महिलाओंने खुद को योजनासे अलग कर लिया है. ऐसी जानकारी प्रशासन व्दारा दि गई है.
पात्र लाभार्थी महिलाओं को 2100 की प्र्रतिक्षा
महायुवती सरकार ने चुनाव के पुर्व लाडली बहनाओं को योजना अंतर्गत 1500 रूपये कि बजाए 2100 रू.देने कि घोषणा की थी. अब लाडली बहनो के आर्शिवाद से राज्य में महायुवती सरकार पुन्ह स्थापित हुई है. जिसमें अब लाडली बहनों को 2100 रू. की प्रतिक्षा है. उन्हे मार्च के पश्चात 2100 रू. का लाभ दिया जाएगा. अब तक 2 करोड 34 लाख रूपये लाभार्थी महिलाओं के खातो में जमा कर दियें गये है. नागपूर जिले में नारीशक्ती दुत ऍप पर 15 लाख 80 हजार 413 लाभार्थीयो ने आवेदन किया. जिसमें 5लाख 78 हजार 628 आवेदन मंजूर कर लिए गये.अपात्र लाभार्थीयों की संख्या को छोडकर पात्र लाभार्थी महिलाओं के खातो में बढाई गई निधी जमा की जायेगी ऐसी जानकारी प्रशासन व्दारा दि गई.

 

Back to top button