विदर्भ

मंत्रियों की लिस्ट और बडी, कई रडार पर तो कई जाल में हैं फंसे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने महाविकास आघाडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने महाविकास आघाडी सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले संजय राठोड फिर अनिल देशमुख और अब अनिल परब. कतार से एक के पीछे एक मंत्री आ रहे हैं. यह लिस्ट और बडी है. कई रडार में है तो कई जाल में फंसे हैं. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. वह सच्चाई बाहर निकालेगी.
चंद्रकांत पाटील ने मंगलवार को नागपुर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन के कार्यों की समीक्षा की. इस दरमियान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम जनता को तो तत्काल गिरफ्तार किया जाता है. अनिल परब को जांच के लिए ईडी के समक्ष पेश होना चाहिए था. संजय राठोड को त्यागपत्र देना पडा, लेकिन अब एक बोगस फेस तैयार कर उन्हें क्लीन चिट दी गई. अब इस केस को पूजा चव्हाण मामले से जोडने का प्रयास शुरु किया गया है. पाटील ने कहा कि अनिल देशमुख को क्लीन चिट मिलने का दिनभर ढोल बजाया गया, लेकिन सीबीआई के खुलासे के बाद सभी बिल में छिप गए. उन्होंने कहा कि अगर महाविकास आघाडी सरकार में शामिल नेताओं को लगता है कि ईडी से उन्हें फायदा होगा तो उन्हें पेढे बांटने चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले कहती है कि सत्ता का इतना दुरुपयोग पहले नहीं हुआ तो उन्हें पहले अपने पिता से यह पूछना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग कैसे किया. पाईल ने दावा किया कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को कोंकण में व्यापक प्रतिसाद मिला है. शिवसेना का यह किला अब ढहने लगा है. इसी वजह से मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा की आलोचना कर रहे है.

Related Articles

Back to top button