नागपुर/दि.7– लिव इन रिलेशनशीप में रहने वाली प्रेमिका पर अत्याचार करने वाले आरोपी ने उसकी मां के नाम पर परस्पर कर्ज लिया रहने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पाचपावली थाना क्षेत्र की यह घटना है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम पिरेमीड सिटी बेलतरोडी निवासी प्रफुल रामचंद्र बले (35) है. बताया जाता है कि एक 24 वर्षीय युवती से उसकी कोरोना काल में पहचान हुई थी. उसकी मां को कोरोना हुआ था और उस समय प्रफुल के साथ उसकी पहचान हुई. कोरोना के कारण युवती की मां की मृत्यु हो गई. उस समय प्रफुल ने उसे भावनिक आधार दिया और दोस्ती की. पश्चात उनमें नजदीकियां बढती गई. प्रफुल ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का प्रलोभन दिया. पश्चात दोनों लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे. 14 अप्रैल 2021 से फरवरी 2023 तक प्रफुल ने अपनी प्रेमिका पर अनेक बार अत्याचार किए. इस कालावधि में उसने प्रेमिका की मां का आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अलग-अलग एप से डेढ लाख रुपए का कर्ज लिया. कुछ माह बाद बैंक से कर्ज अदा करने के लिए नोटिस आई. इस कारण उसे आर्श्चय हुआ. मृत मां कर्ज कैसे ले सकती है, ऐसा सवाल उसने बैंक अधिकारियों से किया तब सच्चाई सामने आई. युवती ने प्रफुल से कर्ज की रकम अदा करने कहा. लेकिन प्रफुल ने इंकार कर दिया. साथ ही शादी करने से भी इंकार कर दिया. आखिरकार युवती ने पाचपावली थाना पहुंचकर प्रफुल के विरोध में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने उसके खिलाफ जालसाजी व अत्याचार का मामला दर्ज किया है.