![Bribery-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/05/2-11-780x470.jpg?x10455)
गोंदिया/दि.22– कुक्कुटपालन हेतु बनाए गए शेड के अनुदान की दूसरी किश्त का धनादेश जारी करने हेतु रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने 3 अगस्त 2023 को कार्रवाई करते हुए गोंदिया पंचायत समिति के पशुधन विकास अधिकारी जयंतप्रकाश ईश्वरदास करवाडे (39) सहित महेंद्र हगरु भरडे (50, चुटीया, तह. गोंदिया) नामक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में तीसरा आरोपी रहनेवाले गोंदिया पंचायत समिति के पशुधन पर्यवेक्षक तेजलाल हौसलाल रहांगडाले (57) को भी गत रोज गिरफ्तार किया गया. इस अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार करने में सहायता की थी, ऐसा जांच में स्पष्ट हुआ है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की नाविण्यपूर्ण योजना अंतर्गत शिकायतकर्ता व्यक्ति के लिए एक हजार मांसल कुक्कुट पक्षी गुट योजना के तहत कुक्कुटपालन हेतु शेड मंजूर हुआ था. जिसकी दूसरी किश्त के तौर पर 1 लाख रुपए का धनादेश जारी करने हेतु उपरोक्त आरोपियों द्वारा 12 हजार रुपए की मांग की गई थी तथा आपसी बातचीत के बाद यह मामला 11 हजार रुपए में तय हुआ था. जिसके बाद पशुधन विकास अधिकारी जयंतप्रकाश करवडे ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम अपने सहयोगी रहनेवाले महेंद्र घरडे के पास देने हेतु कहा. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता व्यक्ति ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी के दल ने 3 अगस्त 2023 को कार्रवाई करने के साथ ही करवाडे व घरडे के खिलाफ 4 अगस्त 2023 को गोंदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं मामले की जांच में पता चला कि, इन दोनों आरोपियों को रिश्वत की रकम स्वीकार करने में पशुधन पर्यवेक्षक रहांगडाले द्वारा सहायता की गई थी. जिसके चलते रहांगडाले को गत रोज गिरफ्तार किया गया.