विदर्भ

विशेष दीक्षांत समारोह में सीजेआई को दी जाएगी एलएलडी उपाधि

नागपुर प्रतिनिधि/दि.3 – देश के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को आगामी 3 अप्रैल को विधि क्षेत्र की सर्वोच्च उपाधि डॉक्टर ऑफ लॉ (एलएलडी) की मानद उपाधि दी जाएगी. इसके लिए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय ने 3 अप्रैल को विशेष दीक्षांत समारोह रखा है. कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाने का निर्णय हुआ है. जल्द ही राष्ट्रपति भवन से संपर्क कर जरुरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
डॉ. चौधरी के अनुसार न्यायमूर्ति बोबडे की सहमति लेने के बाद विवि ने यह कार्यक्रम तय किया है. सीजेआई के प्रोटोकॉल को देखते हुए उन्हें अन्य विद्यार्थियों के साथ डिग्री न देते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 1956 में नागपुर में जन्मे सीजेआई बोबडे ने नागपुर विवि के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विधि विद्यालय से एलएलबी की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने नागपुर खंडपीठ में वकालत भी की. उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित करने का प्रस्ताव सर्व प्रथम 9 मार्च 2020 को बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के सदस्य एड. परिजात पांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विव मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य विष्णु चांगदे और अन्य सदस्यों ने तत्कालीन कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे को दिया था.

Related Articles

Back to top button