विदर्भ

एसएमई व कृषि कार्निवल में वितरित किए 41 करोड के लोन

यूको बैंक नागपुर अंचल का आयोजन

नागपुर/दि.1-भारत सरकार की अग्रणी बैंक, यूको बैंक के नागपुर अंचल ने चिटनाविस सेंटर में एसएमई व कृषि कार्निवल आयोजित किया. जिसमें एसएमई व कृषि क्षेत्र के ग्राहकों को प्रधान कार्यालय से पधारे महाप्रबंधक सत्य रंजन पण्डा द्वारा कुल 41 करोड के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गये. कार्निवल में अंचल प्रमुख व सहायक महाप्रबंधक आनंद कुमार माहेश्वरी ने अपने स्वागत उद्बोधन में यूको बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में बताते हुए ग्राहकों द्वारा जताये गये विश्वास के प्रति आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया कि यूको बैंक अपनी परिपाटी के चलते ग्राहकों के विश्वास का सम्मान भविष्य में भी बनाये रखेगा.
महाप्रबंधक सत्य रंजन पण्डा ने उपस्थित ग्राहकों द्वारा दिये गये सुझावों को अतिशीघ्र लागू करने का भरोसा दिया. मौके पर प्रबंधक राजभाषा तरुण श्रोत्रिय ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जमा योजनाओं और उनके लाभ से ग्राहकों को अवगत कराया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप अंचल प्रमुख व मुख्य प्रबंधक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने ग्राहकों का आभार प्रकट किया और बताया कि प्रधान कार्यालय से पधारे महाप्रबंधक के इस दौरे से नागपुर अंचल के ग्राहकों का बैंक के प्रति विश्वास और सुदृढ़ होगा. कार्निवल के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम में महाप्रबंधक सत्य रंजन पण्डा ने रामटेक में राइस मिल व कृषि ग्राहकों को सम्बोधित किया और बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. अंचल प्रमुख आनंद कुमार माहेश्वरी ने रामटेक व निकटवर्ती क्षेत्रों से ग्राहकों द्वारा यूको बैंक पर जताये जा रहे विश्वास को बरकरार रखने का आग्रह किया और बैंक द्वारा दी जा रही अप्रतिम सेवाओं को जारी रखने का आश्वासन दिया. अंत में उप अंचल प्रमुख सौरभ श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Back to top button